सावधानी है जरुरी, नहाते समय डूबा 12 साल का बच्चा

चंपावत। उत्तराखंड के टनकपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार शारदा नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

चंपावत। उत्तराखंड के टनकपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार शारदा नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, टनकपुर की नई बस्ती कालौनी निवासी आयर्न विश्वकर्मा(12) पुत्र पोतिराम विश्वकर्मा, मंगलवार दोपहर को शारदा नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह पानी मे डूब गया। आर्यन पांचवी कक्षा का छात्र था।

परिजनों के अनुसार आर्यन को मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। नदी में जहां वह डूबा वहां जलस्तर डूबने लायक नहीं है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि उसे नहाते वक्त मिर्गी का दौरा पड़ा हो और वह पानी में गिरने के बाद उठ न सका हो। इस घटना के बाद बच्चे का शव जल पुलिस ने नदी पर बने घाट के पास से ही बरामद किया है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।