नैनीताल की इस दुकान में मिलता है अनोखा तिब्बती बाउल

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की भोटिया मार्किट जो कि अपनेआप में काफी प्रसिद्ध है। देश विदेश से नैनीताल पहुँचने वाला हर पर्यटक इस मार्किट में…

Unique Tibetan bowl is available in this shop in Nainital

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की भोटिया मार्किट जो कि अपनेआप में काफी प्रसिद्ध है। देश विदेश से नैनीताल पहुँचने वाला हर पर्यटक इस मार्किट में बारे में जरूर पूछता है और यहां से कुछ न कुछ खरीद कर अवश्य ले जाता है।

यह भोटिया मार्किट सिर्फ नैनीताल में ही नही बल्कि देश विदेशों में भी काफी मशहूर है। वैसे तो यह मार्किट कपड़ो के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां एक ऐसी दुकान है जिसमें नेपाल, तिब्बत, थाईलैंड, भूटान से लाई हुई चीजें मिलती है जो कि बहुत ही मशहूर है। इस दुकान का नाम है ‘वांगदी आर्ट्स’ जो कि बहुत प्रसिद्ध दुकान है। इस दुकान में मिलता है ‘सिंगिग बाउल’ जिसको मेडिटेशन बाउल भी बोला जाता है। यह बाउल अष्टधातु का बना होता है यह एक तिब्बती बाउल है। कहते है कि इस बाउल में रोजवुड को घुमाया जाता है जिससे सुकून देने वाली आवाज़ निकलती है। जो कि पूरे शरीर में सुकून भर देती है।


वांगदी आर्ट्स दुकान के मुकेश ने बताया कि यह सिंगिग बाउल मेडिटेशन के काम तो आता ही है साथ ही इससे घर की बुरी नजर भी दूर होती है। उन्होंने बताया कि इस बाउल को नेपाल से लाया जाता है और यह बाउल पर्यटकों की पहली पसंद होता है, यहां आने वाला पर्यटक इस सिंगिंग बाउल को लेकर जरूर जाता है, बताया कि यह बाउल 1400 से लेकर 50,हजार रुपये तक मिलता है। यह दुकान नैना देवी मंदिर के बगल में स्थित है।