iPhone users के लिए बड़ी खबर, इन मॉडलों पर नहीं मिलेगा iOS 17

WWDC 2023 के दौरान नए iPhone से लेकर mac book तक लांच हो रहे हैं।इसके साथ ही एप्पल के द्वारा iOS 17 भी लॉन्च किया…

Big news for iPhone users, iOS 17 will not be available on these models

WWDC 2023 के दौरान नए iPhone से लेकर mac book तक लांच हो रहे हैं।इसके साथ ही एप्पल के द्वारा iOS 17 भी लॉन्च किया जाएगा।लेकिन कुछ apple के ऐसे प्रोडक्ट भी हैं, जिनमें आईओएस के इस नए अपडेट का फायदा नहीं मिलेगा।


MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple अपने स्मार्टफोनों में iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को iOS 17 का अपडेट नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही iPad Pro 9.7-इंच, iPad Pro 12.9-इंच और पाँचवीं पीढ़ी के iPad भी iPadOS 17 से वंचित रह जाएंगे।


आपको बता दें की Apple ने पिछले साल ऐलान किया था की वो iPhone 6a, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, मूल iPhone SE मॉडल पर ios के अपडेट देना बंद कर देगा।


Apple का नया iOS 17 बहुत advance features के साथ आएगा. Apple के पुराने स्मार्टफोन इन अपडेट्स के लिए तैयार नहीं है और उनका हार्डवेयर इसको सपोर्ट नहीं कर पाएगा।