देहरादून। उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेने जा रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इस वर्ष से प्रवेशित छात्रों को क्यूआर कोड युक्त डिजिटल आईकार्ड दिए जाएंगे। इस आईकार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन कर छात्र की पूरी जानकारी आसानी में मिल जाएगी और छात्र के पास भी उसका रिकार्ड सुरक्षित रहेगा।
दरअसल पूरे उत्तराखंड के डिग्री कालेजों में इस वर्ष से समर्थ आनलाइन पोर्टल के माध्यम से वेबसाइट आधारित प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इस एकीकृत प्रणाली के उपयोग के बाद अनेक ने परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। वहीं राज्य का समर्थ प्रवेश पोर्टल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)में उच्च शिक्षा की बेस्ट प्रेक्टिसेज में शामिल किया गया है।