बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बसंत कुमार ने पेश की दावेदारी

बागेश्वर। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बागेश्वर के विधायक रहे स्वर्गीय चंदन राम दास के निधन के बाद रिक्त चल रही बागेश्वर विधानसभा सीट…

News

बागेश्वर। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बागेश्वर के विधायक रहे स्वर्गीय चंदन राम दास के निधन के बाद रिक्त चल रही बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी चल रही है। इसी बीच रविवार को पत्रकार वार्ता करते हुए समाजसेवी बसंत कुमार ने अपनी उम्मीदवारी भी प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें इस सीट पर 16 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। कहा कि उनकी इच्छा है कि वह बागेश्वर की जनता की सेवा करें।

उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया में की गई रायशुमारी में क्षेत्र की जनता भी चाहती है कि वह उप चुनाव लड़ें। कहा कि काबीना मंत्री चंदन राम दास का आकस्मिक निधन होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ा दिल दिखाए और उन्हें समर्थन दे। बसंत कुमार ने कहा कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, यह समय आने पर पता चलेगा।