बधाई : मिनी कश्मीर के 11 बालकों का मुख्य ट्रायल्स के लिये चयन

पिथौरागढ़। स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और पिथौरागढ़ में प्रवेश के लिए बालक वर्ग के दोबारा हुए प्रारम्भिक चयन ट्रायल्स संपन्न हो गए है। इसमें कुल 13…

pithoragh ke 11 balko ka sports college ke liye chayan


पिथौरागढ़। स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और पिथौरागढ़ में प्रवेश के लिए बालक वर्ग के दोबारा हुए प्रारम्भिक चयन ट्रायल्स संपन्न हो गए है। इसमें कुल 13 में से 11 बालकों का चयन मुख्य ट्रायल्स के लिए हुआ
है शैक्षिक सत्र 2019-20 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथौरागढ़ में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए जिला पिथौरागढ़ के बालकों के प्रारंभिक चयन ट्रायल 16-17 अप्रैल, को स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किये गये। ट्रायल में बैटरी टेस्ट (दौड़, जंप आदि), स्किल टेस्ट तथा खेल कौशल की परीक्षा ली गयी। चयनित बालकों का आगामी 26-27 अप्रैल को देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज रायुपर में अंतिम ट्रायल आयोजित होगा। देहरादून के लिए चयनित बालकों में हॉकी के लिए आकाश कुमार व नितेश कुमार, क्रिकेट के लिये ध्रुव पांडे, एथलेटिक्स में आशीष उप्रेती व फुटबॉल के लिए सागर खाती का नाम शामिल हैं। वहीं स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के लिए फुटबॉल में समीर सिंह सौन, सचिन मेहता, साहिल बिष्ट, रितिक खड़ायत और बॉक्सिंग में हिमांशु बेरी, सूरज सिंह नेगी शामिल हैं। चयन ट्रायल के लिए गठित तकनीकी समिति में जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह लुंठी, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी, प्रशान्त कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी, मनोज कुमार पुनेठा, प्रताप सिंह, प्रकाश जंग थापा, लीलावती जोशी, मनोज रावत आदि शामिल थे।