एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने उठाई अपनी मांगे

अल्मोडा। अल्मोड़ा स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। बताया गया कि शनिवार को…

IMG 20230127 220033

अल्मोडा। अल्मोड़ा स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। बताया गया कि शनिवार को आयोजित संघ की आम सभा में विश्वविद्यालय और अल्मोड़ा परिसर में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा एकमत से सभी मांगों को अधिकारियों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलसचिव प्रो. इला बिष्ट को मांगों का ज्ञापन दिया और मांग पूरी न होने पर 11 जून से आंदोलन करने का निर्णय लिया।

आम सभा में कर्मचारियों ने पूर्व की लंबित समस्याओं का अब तक निराकरण नहीं होने पर नाराजगी जताई। सभा में वक्ताओं ने कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 3 तारीख तक वेतन का भुगतान करने, कार्मिकों के निर्माणाधीन आवासों का कार्य पूर्ण करने, ग्रुप सी से ग्रुप सी (कनिष्ठ सहायक) में प्रोन्नति, विभागों में रिक्त चतुर्थ श्रेणी और सफाई कर्मचारियों के पदों पर नियुक्ति, स्थानांतरण नियमावली बनाने समेत अस्थाई कार्मिकों के समायोजन हेतु वन टाइम सेटलमेंट योजना बनाने की मांग की। इस दौरान कर्मचारी संघ की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष जीवन चंद्र मठपाल, उपाध्यक्ष अंशुमान पंत, सचिव राजेंद्र सिंह राणा, कोषाध्यक्ष केवलानंद पाठक, गुलाब राम सहित देवेंद्र सिंह धामी, कैलाश छिमवाल, भुवन राम आर्या और समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।