Uttarakhand Breaking- आदि कैलाश यात्रा हुई स्थगित, 80 यात्रियों को किया रेस्क्यू

पिथौरागढ़। चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट – लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में फंसे आदि कैलाश यात्रियों व अन्य को रेस्क्यू करने का काम जारी है।…

breaking

पिथौरागढ़। चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट – लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में फंसे आदि कैलाश यात्रियों व अन्य को रेस्क्यू करने का काम जारी है। प्रशासन के अनुसार अब तक करीब 80 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।


गौरतलब है कि कुछ रोज पूर्व इस राजमार्ग में लखनपुर के पास पहाड़ी टूटकर गिरने से मार्ग का बढ़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया था, जिसके चलते अनेक यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। बंद पड़ा मोटर मार्ग शुक्रवार को तीसरे दिन भी नहीं खुल पाया। प्रशासन ने एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य संस्थाओं की मदद से अब तक 80 आदि कैलाश यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है।


जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा है कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौजूद जो भी व्यक्ति धारचूला आना चाहते है,उन्हें एसडीआरएफ की टीम लखनपुर के पास मार्ग को सुरक्षित ढंग से पार कराएगी। बताया कि मार्ग की स्थिति को देखते हुए फिलहाल आदि कैलाश यात्रा स्थगित कर दी गई है। मार्ग को दुरुस्त करने का काम भी जारी है।