जागेश्वर में प्रशासन ने चलाया अभियान, अतिक्रमण हटाया

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में बुधवार को प्रशासन, लोनिवि और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर सड़क किनारे लगे प्रसाद के अस्थाई फड़ हटा दिए…

Big news: ED took big action

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में बुधवार को प्रशासन, लोनिवि और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर सड़क किनारे लगे प्रसाद के अस्थाई फड़ हटा दिए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से एक ओर जहां अतिक्रमण पर अंकुश लगा वहीं युवा बेरोजगारों में निराशा का माहौल है। फड़ लगाने वाले युवाओं ने जिला प्रशासन से श्रावणी मेले तक के लिए उन्हें व्यवसाय के लिए जगह मुहैया कराने की मांग उठाई है।

फड़ लगाने वालों का कहना है कि वह सड़क किनारे अत्यंत अस्थाई फड़ लगाकर प्रसाद बेचने का कार्य करते हुए परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। बताया कि इन दिनों पर्यटक सीजन चल रहा है, इसके कारण उन लोगों ने हजारों रुपये का माल मंगा रखा है। फड़ हटने के कारण उनके समक्ष बड़ा संकट पैदा हो गया है।