उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम,कल दो जून के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने मौसम को लेकर फिर से चेतावनी जारी की है। कल यानि 2 जून के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया…

Weather update

उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने मौसम को लेकर फिर से चेतावनी जारी की है। कल यानि 2 जून के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने पहले भी मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था अब फिर से कल 2 जून के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


पहाड़ों में आए दिन बारिश के कारण ठंडी हवाएं चल रही है। पहाड़ों में हो रही बारिश ने मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट ला दी है और कई जगहों पर ठंडी हवाएं चल रही है।


मौसम विभाग ने अब 2 जून के लिए ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि 5 जून तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इस समय अधिकतम तापमान सामान्य तौर पर 2 से 4 डिग्री कम रिकार्ड किया गया है।