Uttarakhand Breaking- आदि कैलाश यात्रा के लिए आए यात्री की हार्ट अटैक से मौत

आदि कैलाश यात्रा के लिए आए एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत की सूचना आ रही है। यह यात्री आदि कैलाश मार्ग बंद के…

breaking

आदि कैलाश यात्रा के लिए आए एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत की सूचना आ रही है। यह यात्री आदि कैलाश मार्ग बंद के बाद नारायण आश्रम मंदिर दर्शन के लिए जाजए लखनपुर में भूस्खलन होने से बंद है। जिसके चलते रामदास ने सड़क मार्ग खुलने तक नारायण आश्रम मंदिर दर्शन करने की इच्छा जताई थी। कनार्टक के उरई से 68 वर्षीय रामदास आदि कैलाश यात्रा के लिए आए थे। रास्ता बंद होने के कारण उन्होंने नारायण आश्रम जाने की इच्छा जताई लेकिन वहां जाते समय उनकी मौत हो गई।


यात्री नारायण आश्रम जाने के लिए बुधवार शाम को निकला लेकिन नारायण आश्रम जाते हुए हिमखोला के पास उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया और उनकी मौत हो गई।चिकित्सकों के अनुसार यात्री की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि यात्री के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

मृतक के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी। मृतक का शव धारचूला मोर्चरी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक के ग्रुप में शामिल अन्य लोग लखनपुर में रास्ता बंद होने के बाद मुनस्यारी के खलिया टॉप गए हुए है।