बिग ब्रेकिंग— उत्तराखण्ड के सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव को बताया जा रहा है कारण

उत्तराखण्ड की अस्थायी राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात एक कमांडो ने…

Big breaking: Commando posted in Uttarakhand's cm security commits suicide, mental stress is being cited as the reason

उत्तराखण्ड की अस्थायी राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात एक कमांडो ने आत्महत्या कर ली है।देहरादून के एसएसएपी दलीप सिंह कुंवर ने घटना की पुष्टि की है। कमांडो का शव​ राजभवन और सीएम आवास के बीच बैरक में बरामद हुआ। घटना आज शाम साढ़े तीन बजे के आसपास की है।


प्रमोद रावत 2007 बैच का सिपाही था और वह 40वीं बटालियन पीएसी में तैनात था।वर्तमान में वह सीएम की सुरक्षा में तैनात था। बताया जा रहा है कि सीएम आवास और राजभवन के बीच बैरक में साढ़े तीन बजे के आसपास फायरिंग की आवाज सुनकर वहां लोग सकते में पड़ गए। वहां जाकर देखा तो कमांडो का शव पड़ा हुआ था।


बताया जा रहा है कि कमांडो के घर में पूजा थी और उसे छृट्टी नही मिल रही थी और इससे कमांडो मानसिक तनाव में आ गया। सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो के इस तरह का कदम उठाने से हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके को रवाना हो गए है। कमांडो का नाम प्रमोद रावत बताया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले का रहने वाला प्रमोद रावत सीएम धामी की सुरक्षा में कमांडो के रूप में तैनात था। बताया जा रहा है कि उसके घर में पूजा का कार्यक्रम था और उसे छुट्टी नही मिल सकी और इसके कारण वह अवसाद में चल रहा था। हालांकि सही कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।


एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि कमांडो को ठोड़ी से AK-47 की गोली लगी है। कहा कि यह दुर्घटनावश हुआ या आत्महत्या इसकी जांच की जाएगी। कहा कि है इछुट्टी 16 जून से मांगी ​थी और अगर यह आत्महत्या है तो आत्महत्या की यह वजह नहीं हो सकती है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार गार्ड की छुट्टी 16 जून से मंजूर हो भी चुकी थी।ऐसे में छुट्टी के कारण आत्महत्या की वजह नही हो सकती।