विवाह समारोह में गए युवक का शव गधेरे में मिला,हड़कंप

अल्मोड़ा। पहाड़ की शांतवादिया अब शांत नहीं रह गई हैं। यहां बासुलीसेरा निवासी एक युवक का बिंता के गधेरे में शव मिलने से सनसनी मच…


अल्मोड़ा। पहाड़ की शांतवादिया अब शांत नहीं रह गई हैं। यहां बासुलीसेरा निवासी एक युवक का बिंता के गधेरे में शव मिलने से सनसनी मच गई। युवक अपने रिश्तेदारी के एक विवाह समारोह में गया था। गुरूवार की सुबह उसका शव बिंता गधेरे में मिला जिसकी शिनाख्त भीम सिंह के रूप में हुई है। वह करीब 31 वर्ष का था। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। शव खून से सना हुआ है लोग इसे हत्या मान रहे है और उन्होंने जल्द ही हत्यारों को पकड़ने की मांग की है।