पी चिदंबरम बोले, ईंधन की कीमतों पर अधिक कर लगाकर मुनाफा कमा रही केंद्र सरकार

दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमान सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने देशभर में लगातार बढ़ती मंहगाई पर केन्द्र सरकार को घेरा है।…

IMG 20230531 082153

दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमान सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने देशभर में लगातार बढ़ती मंहगाई पर केन्द्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा एक ओर देश में बेरोजगारी बढ़ रही है वहीं केंद्र सरकार ईंधन पर अधिक टैक्स लगाकर लगातार मुनाफा कमा रही है। कहा कि महंगाई की असल वजह कृत्रिम रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ना है।

कहा कि कच्चे तेल की कीमत 2014 से 2021 के दौरान 60 अमेरकी डॉलर से कम थी और यह फरवरी 2022 में तब बढ़ गई थी, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था, लेकिन तब से यह गिरकर 75 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई है, परंतु केंद्र ने इसका फायदा नहीं दिया। उन्होंने मांग उठाई कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार कुछ आवश्यक कदम उठाए।