अल्मोड़ा— चितई ग्वेल देवता मंदिर में 10 जून को आयोजित होगा भंडारा

न्याय के देवता चितई ग्वेल मंदिर में 10 जून को विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा।हर साल जून महीने के दूसरे सप्ताह में यह भंडारा आयोजित…

chitai golu devta

न्याय के देवता चितई ग्वेल मंदिर में 10 जून को विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा।हर साल जून महीने के दूसरे सप्ताह में यह भंडारा आयोजित किया जाता है और इसी क्रम में इस साल यह भंडारा 10 जून को होगा।


यह भंडारा चितई के व्यवसायी अतुल रूवाली आयोजित करवा रहे है। उन्होंने बताया कि 10 जून की सुबह न्याय देवता के प्रतीक ग्वेल देवता को धार्मिक विधि विधान से भोग लगाया जाएगा। इसके बाद विशाल भण्डारे शुरू होगा,बताया कि भंडारा शाम तक चलेगा।उन्होंने ग्वेल देवता के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।