एसएसजे विश्वविद्यालय ने LLB तथा LLM प्रवेश परीक्षा 2023 के आवेदन मांगे

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा ने सत्र: 2023-24 हेतु एलएलबी तथा एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु सूचना जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक…

IMG 20230530 WA0002 e1685447045697

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा ने सत्र: 2023-24 हेतु एलएलबी तथा एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु सूचना जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in में उपलब्ध ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के माध्यम से प्रवेश परीक्षा हेतु अपना पंजीकरण/ आवेदन करवा सकते हैं। वहीं पीएचडी प्रवेश परीक्षा की दूसरी काउंसिलिंग दिनांक 5 से 7 जून, 2023 को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित होगी।

मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ने एलएलबी, प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलएम, प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन पोर्टल की शुरुआत की। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर गिरीश चन्द्र साह ने बताया कि विद्यार्थी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस अवसर पर विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर जे.एस बिष्ट, सह परीक्षा नियंत्रक डॉ भास्कर चौधरी, सह परीक्षा नियंत्रक मुकेश सामंत, वैयक्तिक सहायक विपिन जोशी, गोविंद मेर, प्रोजेक्ट मैनेजर करन कालाकोटी, विनीत कांडपाल, सुरेश बघरी, नेहा, रवींद्र बिष्ट, डॉ पीयूष पोखरिया, डॉ सुमित खुल्बे आदि उपस्थित रहे।