दिल्ली में किशोरी की निर्मम हत्या

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आई है। दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में रविवार देर शाम एक युवती पर युवक…

news

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आई है। दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में रविवार देर शाम एक युवती पर युवक ने हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोस्ती तोड़ने और बातचीत न करने से नाराज युवक ने 16 वर्षीय साक्षी की बर्बरता से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक साहिल को सोमवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार सरेराह हुई इस घटना में आरोपी युवक ने पहले चाकू से ताबड़तोड़ 20 से अधिक वार किए। इसके बाद पत्थर से कुचल दिया। वहीं, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।