उत्तराखण्ड ब्रेकिंग— खाई में कार गिरने से दंपत्ति सहित सहित 5 की मौत

उत्तराखंड में शुक्रवार की शाम हुए एक हादसे में कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा…

accident

उत्तराखंड में शुक्रवार की शाम हुए एक हादसे में कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा टिहरी जिले में भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग में आज यानि शुक्रवार शाम को हुआ है।


जानकारी के अनुसार आज शाम भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर एक कार में होल्टा निवासी पांच लोग सवार होकर कही जा रहे थे कि अचानक कोठियाडा के पास कार गहरी खाई में गिर गई। कार के खाई में गिरने से पांचो की मौत हो गई।


घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों पुलिस को फोन कर इस हादसे की सूचना दी। इसके बाद आपातकालीन सेवा 108 की एंबुलेस मौके पर भेजी गई।108 सेवा की एंबुलेंस पहुंचने के बाद लोगों की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।


कार हादसे में 63 वर्षीय गबर सिं पुत्र थेपड सिंह,59 वर्षीय बबली देवी पत्नी गबर सिंह,65 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह,55 वर्षीय सोना देवी पत्नी सरोप सिंह,50 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह की मौत हो गई।