हाईस्कूल में ज्ञानेश तिवारी,इंटर में मोहित बोरा ने किया जीआईसी अल्मोड़ा टॉप

कल घोषित हुए उत्तराखण्ड बोर्ड के नतीजों में हाईस्कूल परीक्षा में ज्ञानेश तिवारी ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉप किया है,वही इंटर में मोहित…

Uttarakhand Board Result- See here the top 25 toppers of 12th

कल घोषित हुए उत्तराखण्ड बोर्ड के नतीजों में हाईस्कूल परीक्षा में ज्ञानेश तिवारी ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉप किया है,वही इंटर में मोहित बोरा ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया। विद्यालय के 110 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए है,इनमें से 35 विशेष योग्यता के साथ पास हुए है।


प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि हाईस्कूल में 91 में 89 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 83 पास हुए है। हाईस्कूल में रिजल्ट 93.25 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 50 बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए है,इनमें से 15 विशेष योग्यता के साथ पास हुए है,जबकि 33 छात्र द्धितीय श्रेणी में पास हुए है। हाईस्कूल परीक्षा में ज्ञानेश तिवारी ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉप किया।


इंटरमीडिएट परीक्षा में मोहित बोरा ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में 60 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए है,इनमें से 20 छात्र विशेष योग्यता के साथ पास हुए। इंटर में 95 द्धितीय श्रेणी में और ​15 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए है।