हरिद्वार के कटहरा बाजार में विशालकाय पेड़ गिरा, 8-10 लोगों के दबे होने की जताई जा रही आशंका

तेज अंधड़ और बारिश ने हरिद्धार में कहर बरपाया है। हरिद्धार शहर की बिजली गुल हो गयी वही तेज आंधी के कारण कई पेड़ गिरकर…

breaking

तेज अंधड़ और बारिश ने हरिद्धार में कहर बरपाया है। हरिद्धार शहर की बिजली गुल हो गयी वही तेज आंधी के कारण कई पेड़ गिरकर जमीन में आ गए।ज्वालापुर के कहटरा बाजार में एक विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे 8 से 10 लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों को निकालने के लिए पेड़ को काटा जा रहा है और रेसक्यू अभियान जारी है।


पेड़ के नीचे लोगों के दबे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया। पेड़ को काटकर दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है।