Breaking – परिजनों की सर्तकता और पुलिस की सक्रियता से गुम हुई दो युवतियां अल्मोड़ा के धौलछीना से हुई बरामद

पिथौरागढ़। थाना गंगोलीहाट पुलिस ने गुमशुदा दो युवतियों को सूचना मिलने के कुछ घंटों के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बीते…

breaking-2-missing-young-women-recovered-from-dholchhina-in-almora

पिथौरागढ़। थाना गंगोलीहाट पुलिस ने गुमशुदा दो युवतियों को सूचना मिलने के कुछ घंटों के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बीते सोमवार को गंगोलीहाट निवासी एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उनकी पुत्री उम्र 19 वर्ष तथा उनके भाई की लड़की उम्र 18 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चलीं गई हैं। काफी ढूंढखोज करने पर भी उनका पता नहीं चल रहा है।


इस पर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी पनार
हरीश सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र तथा सुनीता ने तुरंत कार्रवाई कर युवतियों की ढूंढखोज शुरू की और गंगोलीहाट बस स्टैण्ड के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये, जिससे पता चला कि दोनों युवतियां गंगोलीहाट से हल्द्वानी वाली रोडवेज बस में बैठी थीं।


इसके बाद टीम ने उस कंडक्टर से सम्पर्क कर बस को रुकवाया, जो कि जनपद अल्मोड़ा के धौलछीना पहुंच चुकी थी। पुलिस टीम दोनों युवतियों को धौलछीना से सकुशल बरामद कर थाना गंगोलीहाट लाई। काउन्सलिंग करने के बाद दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।