अल्मोड़ा पालिका की शानदार पहल, ट्रिपल आर सेंटर का हुआ शुभारंभ

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर पालिका ने शनिवार को एक शानदार पहल का शुभारंभ किया है जिसे ट्रिपल आर सेंटर नाम दिया गया है। बताया गया है…

bhojan-mataye-vardi-bhatta

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर पालिका ने शनिवार को एक शानदार पहल का शुभारंभ किया है जिसे ट्रिपल आर सेंटर नाम दिया गया है। बताया गया है कि इस सेंटर में लोग अपना अन उपयोगी सामान जमा करा सकते हैं जिसके बाद रिड्यूस, रीयूज, एंड रिसाइकिल सामान जरूरतमंदों को बांटा जाएगा। बताया गया कि इस केंद्रों के माध्यम से घरों की खराब हुई सामग्री, जूते चप्पल, कपड़े, खिलौने एवं प्लास्टिक के उपयोगी सामान दे सकेंगे।

बताते चलें कि अल्मोडा नगर पालिका की इस मुहिम से एक ओर जहां जरूरतमंदों की सहायता होगी, वहीं आम जनता अपना अनुपयोगी सामान इधर-उधर नहीं फेंकेगी। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, कमल कुमार पाठक, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण भंडारी, सिटी मिशन मैनेजर मनोज कर्नाटक, मुकेश भंडारी, रविंद्र किशोर मेहरा, किशन बिष्ट, रमेश तिवारी, दीपा जोशी, गीता भट्ट, पुष्पा पांडे, बसंती बिष्ट, शीला आर्या, कमल, हिमांशु कांडपाल, आदि मौजूद रहे।