आफत की बारिश,ताकुला— अल्मोड़ा मार्ग में गिरा पेड़

अल्मोड़ा-ताकुला मोटर मार्ग में देर शाम आई बारिश और तेज हवा के कारण सड़क में एक पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि कोई वाहन वहां…

Stormy rains - Takula - tree fell on Almora road

अल्मोड़ा-ताकुला मोटर मार्ग में देर शाम आई बारिश और तेज हवा के कारण सड़क में एक पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि कोई वाहन वहां से नही गुजर रहा था नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
मामला अल्मोड़ा—सिरकोट—ताकुला मार्ग के पास कालीमठ की है। यहां अचानक शाम को एक पेड़ गिरकर सड़क पर आ गिरा। यहां कालीमठ में होटल चला रहे कोटयूड़ा के सरपंच महेंद्र बिष्ट ने बताया कि तेज हवा और बारिश के कारण पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया।
जिस जगह यह पेड़ गिरा उसके पास ही सड़क पर एक ट्रक खड़ा था,लेकिन पेड़ के ट्रक से कुछ दूरी पर गिरने से हादसा टल गया।सड़क पर पेड़ गिरने से कई देर तक यातायात बाधित रहा।