बारिश से मौसम हुआ सुहावना

फिर लौटी ठंड : लोगों ने निकाले गर्म कपड़े जिले में पिछले दो दिनों से मौसम ने ली करवट सुभाष जुकारिया चंपावत। दिनभर आकाश में…

IMG 20190418 WA0003

फिर लौटी ठंड : लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

जिले में पिछले दो दिनों से मौसम ने ली करवट

सुभाष जुकारिया

चंपावत। दिनभर आकाश में बादल छाने और हवा चलने व रूक रूक कर बारिश होने से ठंड बढ गयी है। कुछ दिन पहले तक बहुत तेज धूप व गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे वही अब लोग गर्म कपडों को निकालने को मजबूर हैं।सामान्यत: हल्के कपडों की जगह अब अधिकतर लोग टोपी, बनियान, जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लिया जा रहा है।वहीं बारिश होने से जहां जंगलों में लगी आग बुझ गयी तो आलू की फसल के लिए भी किसान लाभप्रद मान रहे हैं।