क्यो फटते है मोबाइल फोन,क्या बरतनी होगी सावधानियां

केरल में एक बुजुर्ग के जेब में मोबाइल फोन के फटने के बाद एक फिर मोबाइल फोन से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे…

Why do mobile phones explode, what are the precautions to be taken

केरल में एक बुजुर्ग के जेब में मोबाइल फोन के फटने के बाद एक फिर मोबाइल फोन से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। केरल में एक महीने के अंदर तीन लोगों के मोबाइल फोन ब्लास्ट हो चुके और एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत तक हो चुकी है।


क्या लापरवाही के कारण फटते है मोबाइल फोन
कई बार इन हादसे लापरवाही के कारण तो कई बार मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के कारण फोन ब्लास्ट हो जाते है। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादो और फोन में आग तभी लगती है जब इसकी पावर सप्लाई में कोई फाल्ट हो या फिर ​मोबाइल डिवाइज ज्यादा गर्म हो गया हो। कई बार हम मोबाइल को किसी भी चार्जर से चार्ज कर लेते है और यह भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। हो सकता है कि आप फोन को चार्ज करते समय उसकी रिचार्ज करने की क्षमता से ज्यादा पावर के चार्जर से फोन चार्ज करे या फिर लोकल चार्जर से फोन चार्ज करे। क्षमता से ज्यादा पावर वाले चार्जर या लोकल चार्जर के इस्तेमाल से मोबाइल के पावर सप्लाई सैक्शन में दिक्कत आ सकती है और यह दुर्घटना का कारण बन सकता है।


ऐसे करें बचाव
अगर आप मोबाइल को चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर का इस्तेमाल करते है तो अभी से इसे बंद कर दे। लोकल चार्जर एक ओर फोन की बैटरी की लाइफ तो कम करता है और इससे फोन ब्लास्ट हो सकता है। लोकल चार्जर में पावर का फ्लो घटता और बढ़ता रहता है और इससे स्मार्टफोन की बैटरी पर दबाव बन जाता है।अधिक दबाव के कारण ऐसा देखा गया है कि बैटरी तक ब्लास्ट हो जाती है। इसलिए लोकल चार्जर से फोन को चार्ज करने से बचे। नए चार्जर या केबल लेने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि आपके फोन के हिसाब से यह चार्जर या केबल सही रहेगी या नही,इ​सलिए हमेशा आरिजनल चार्जर को ही प्रयोग में लाए।