चाय पी रहा था शख्स, शर्ट की जेब में फट गया मोबाइल फोन और यह हुआ

चाय पीते शख्स के शर्ट की जेब में मोबाइल फोन फट गया।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। शख्स ने मोबाइल के ब्लास्ट होते…

The man was drinking tea, mobile phone exploded in his shirt pocket and this happened

चाय पीते शख्स के शर्ट की जेब में मोबाइल फोन फट गया।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। शख्स ने मोबाइल के ब्लास्ट होते ही मोबाइल जेब से निकालकर फेंक दिया। सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गयी है।मामला दक्षिणी राज्य केरल के ओल्लूर का बताया जा रहा है। सीसीटीवी वीडियो में एक बुजुर्ग चाय पीते हुए नजर आ रहा है और अचानक ही उसकी जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया और आग लग गई। बुजुर्ग ने तत्परता दिखाते हुए फोन को जमीन पर फेंक दिया और खुद उस जगह से हट गए।


ओल्लूर पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार 76 वर्षीय एक बुजुर्ग मोराटिचल इलाके में थे और वह चाय की दुकान में चाय पी रहे थे कि अचानक उनकी शर्ट में रखा मोबाइल फोन फट गया। बुजुर्ग ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए फोन को जेब से​ निकालकर जमीन में फेंक दिया। बुर्जुग की तत्परता से हादसा टल गया नही तो उनकी जान पर बन आ सकती थी।पुलिस के अधिकारी के अनुसार उनकी बुजुर्ग से फोन पर बात हुई और वह सुरक्षित है। ​बताया कि बुजुर्ग ने यह फोन एक साल पहले खरीदा था।


केरल में पहले भी हो चुके मोबाइल ब्लास्ट
एक महीने के अंदर केरल में 3 मोबाइल फोन ब्लास्ट हो चुके है। कोझिकोड शहर में एक शख्स की पेंट में रखा मोबाइल फोन ब्लास्ट होने से शख्स झुलस गया था। पिछले महीने 24 अप्रैल को त्रिशूर में मोबाइल देख रही 8 वर्षीय बच्ची के हाथ में मोबाइल फटने से बच्ची घायल हो गई थी।बाद में उसकी जान चली गई थी।