Pithoragarh:नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला 10 हजार का ईनामी बहराइच से दबोचा

Pithoragarh: Fraud in the name of job, reward of 10 thousand arrested from Bahraich पिथौरागढ़, 17 मई 2023- Pithoragarh निवासी से मर्चेन्ट नेवी में नौकरी…

breaking - news-1

Pithoragarh: Fraud in the name of job, reward of 10 thousand arrested from Bahraich

पिथौरागढ़, 17 मई 2023- Pithoragarh निवासी से मर्चेन्ट नेवी में नौकरी के दस्तावेज तैयार करने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में 10 हजार के ईनामी को पुलिस ने बहराइच से गिरफ्तार किया है।


पिछले वर्ष 13 दिसंबर को कोतवाली Pithoragarh में पाण्डे गांव निवासी एक व्यक्ति ने मामले की सूचना दी। बताया कि राहुल सिंह ने उनसे मर्चेन्ट नेवी में नौकरी करने को लेकर आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रूपये की धोखाधड़ी की है।

इस पर कोतवाली पिथौरागढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया।
इसके बाद पुलिस ने बीती 16 मई को आरोपी राहुल सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी ग्राम सिंगरौ, थाना रानीपुर जिला बहराइच को बहराइच से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी की है, जिसमें एक अन्य व्यक्ति से भी 2 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी की तहरीर दी गयी है।