Almora news- न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में हुई छात्र कमेटी गठित,नितेश और रितिका बने स्कूल कैप्टन

न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र कमेटी का गठन हो गया है।रितेश और रितिका को बालक और बालिकाओं का स्कूल कैप्टन बनाया गया है। स्कूल…

New Inspiration Public School student committee formed, Nitesh and Ritika appointed school captains

न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र कमेटी का गठन हो गया है।रितेश और रितिका को बालक और बालिकाओं का स्कूल कैप्टन बनाया गया है


स्कूल के संस्थापक तारू तिवारी ने बताया कि स्कूल में छात्र कमेटी बनाने के पीछे बच्चों में नेतृत्व की क्षमता का विकास करना है और इसी उद्देश्य से न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र कमेटी गठित की जाती है। बीते दिवस यानि 16 मई को आयोजित कार्यक्रम में कमेटी का गठन करने के बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हो गया है। बालक वर्ग में नितेश टम्टा और बालिका वर्ग में रितिका पाण्डे स्कूल कप्तान चुने गए। वही विवेक पिलख्वाल बालक वर्ग में और कृतिका तिवारी बालिका में सहायक स्कूल कप्तान चुने गए। वही हिमांशु भोज बालक वर्ग में और प्राची मेहरा बालिका वर्ग में खेलकूद संयोजक चुने गए। जागृति जोशी,योगिता तिवारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक चुना गया।


छात्र कमेटी के गठन के बाद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दायित्वों का पालन बिना किसी भेदभाव से करने की शपथ दिलाई गई।


विद्यालय के संस्थापक तारु तिवारी,प्रबंधक प्रकाश चंद्र तिवारी,प्रधानाध्यापिका ममता पांडे,कार्यालय प्रभारी काव्या देवड़ी,ज्योति जोशी,किरन आर्या,गुंजन जोशी,ममता आर्या, विधि मल्होत्रा,रश्मि मेहरा,चंपा सिराड़ी,रेखा मिरारवार, कमल जोशी,वैशाली खुल्बे,नेहा आर्या,अनु बिष्ट,दीपा बिष्ट ,विमला देवी आदि इस मौके पर मौजूद रहे।