Almora News- श्रीकृष्ण विद्यापीठ के बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

श्रीकृष्ण विद्यापीठ के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। मौका था श्रीकृष्णा विद्यापीठ पाण्डेखोला जूनियर हाईस्कूल के बाईसवें वार्षिकोत्सव का।22वां वार्षिकोत्सव…

Almora News - Children of Sri Krishna Vidyapeeth presented colorful programs

श्रीकृष्ण विद्यापीठ के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। मौका था श्रीकृष्णा विद्यापीठ पाण्डेखोला जूनियर हाईस्कूल के बाईसवें वार्षिकोत्सव का।22वां वार्षिकोत्सव यहां हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्कूल के प्रबंधक प्रदीप गुरूरानी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने विद्या की देवी सरस्वती की वंदना की।

Almora News - Children of Sri Krishna Vidyapeeth presented colorful programs


विद्यालय समिति के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने स्कूल के विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के विद्यार्थी देश के भविष्य हैं और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के हकदार है। कहा कि श्रीकृष्णा विद्यापीठ इस दिशा में विगत बाईस वर्षो से सफलता पूर्वक कार्य कर रहा है।

almora news children of sri krishna vidyapeeth presented colorful programs 1


स्कूल के प्रबन्धक प्रदीप गुरूरानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुउ कठिन परिश्रम के लिए सभी को प्रेरित किया। इस मौके पर सक्षम शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी ममता गुरूरानी,को—आर्डिनेटर दिव्या जोशी,हेमा गुरूरानी, सावित्री पाण्डेय,नीमा सुयाल,दीपिका पाण्डेय,नीमा भण्डारी, सुनीता फुलारा,प्रियंका मठपाल,हेमा आर्या आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।