अब उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की भर्तियां में उठा विवाद

देहरादून। अब उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में हुई भर्तियां में विवाद उठने लगा है। गुरुवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने पत्रकार वार्ता आयोजित करते…

aviary image 1553418096373 1

देहरादून। अब उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में हुई भर्तियां में विवाद उठने लगा है। गुरुवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए विश्वविद्यालय में हुई असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की नियुक्तियों में धांधली का आरोप लगाया है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने विश्वविद्यालय की भर्तियों को निरस्त करने, जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने तथा असिस्टेंट प्रोफेसर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा व इंटरव्यू की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग उठाई है।

आरोप लगाया गया है कि विश्वविद्यालय के तत्कालीन प्रभारी कुलपति थे, जिन्हें भर्तियों का अधिकार नहीं था, ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए एकेडमिक परफार्मेंस इंडेक्स (API) और इंटरव्यू के अनुपात 80:20 को काउंसिल की सहमति के बिना ही 60:40 कर दिया गया। इसके चलते चहेतों को मनमाने नंबर दिए गए। वहीं 2019 में अन्य रिक्त पदों पर हुई नियुक्तियों में भी भ्रष्टाचार हुआ और मामले के सामने आने के बाद 2019 में ही तत्कालीन वीसी ने डीएम पौड़ी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी जिसकी रिपोर्ट आज तक नहीं आई।