अल्मोड़ा,12 मई 2023
आज घोषित हुए सीबीएसई 12वीं के नतीजों में होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के कौशल पांडे ने 97.6 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में टॉप किया है। प्रियांशी गुप्ता 95 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और यशार्थ चंद्रा 90.8 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अंकुर जोशी 88.8 प्रतिशत के साथ स्कूल में चौथे और मानस बिनवाल 86.4 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवे स्थान पर रहे।
स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज चौधरी ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट,दीवान सिंह बिष्ट,किशन सिंह बिष्ट और प्रधानाचार्य मनोज चौधरी ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही सभी छात्र- छात्राओं,अभिभावकों, अध्यापकों को बधाई तथा शुभकामनायें दी है।