CBSE 12th Result 2023— शत प्रतिशत रहा अल्मोड़ा के न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल,प्रिया पापड़ा ने किया स्कूल टॉप

CBSE 12th Result 2023 आज घोषित हो गया है। अल्मोड़ा में न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल का 12वीं परीक्षा में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। स्कूल…

cbse-12th-result-2023-100-result-of-new-modern-public-school-of-almora-priya-papada-topped-the-school

CBSE 12th Result 2023 आज घोषित हो गया है। अल्मोड़ा में न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल का 12वीं परीक्षा में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।


प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार जोशी ने बताया कि प्रिया पापड़ा ने 82 प्रतिशत पास स्कोर के साथ स्कूल टॉप किया। वही कमल चम्याल ने 78 प्रतिशत पास स्कोर के साथ दूसरा और नेहा भाकुनी ने 72 प्रतिशत पास स्कोर के साथ स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डॉ जोशी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

cbse 12th result 2023 100 result of new modern public school of almora priya papada topped the school 1


न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार जोशी,स्कूल के अध्यापक,अध्यापिकाओं और समस्त स्टाफ ने बच्चों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।