बुधवार को आयोजित उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई जिसमें 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव डा.…

news

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई जिसमें 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने बताया कि सीएम कैशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों का चयन किया जाएगा। ये एजेंसियां न सिर्फ युवाओं को ट्रेनिंग देंगी, बल्कि उनके लिए रोजगार भी सुनिश्चित कराएंगी। युवाओं को ट्रेनिंग देने को इन्सेंटिव भी दिया जाएगा।

इसके साथ ही उत्तराखंड में नीति आयोग की तर्ज पर स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इम्पावरिंग एण्ड ट्रांसफॉरमिंग (सेतु) का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष होंगे और विभिन्न क्षेत्रों के छह विशेषज्ञों को इसमें सलाहाकर नियुक्त किया जाएगा। वहीं उत्तराखंड पशुचारा नीति को हरी झंडी दी गई। सीएम उत्तराखंड राज्य पशुधन मिशन मंजूर किया गया, पीआरडी स्वयं सेवकों के अवकाश के साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना, ऋषिकेश में यात्रा प्रबंधन संगठन में 11 अतिरिक्त पदों के श्रृजन, पशु चिकित्सकों को 20 प्रतिशत एनपीए और पिरुल मूल्य दो रुपये से बढ़ाकर तीन रुपये किया गया।