चलती कार में लग गई आग,दहशत में थी 4 लोगों की जान

चलती कार में आग लगने से उसमें सवार चार लोगों की जान पर बन आई। किसी तरह से चारों लोग कार से बाहर निकल सकें,जिससे…

fire-breaks-out-in-moving-car-4-people-in-panic

चलती कार में आग लगने से उसमें सवार चार लोगों की जान पर बन आई। किसी तरह से चारों लोग कार से बाहर निकल सकें,जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही है।


आज हल्द्वानी से भीमताल होते भवाली की ओर जा रही कार शेवरले कार संख्या डीएम 3सीबी 0759 आमडाली भीमताल के पास पहुंची ही थी कि उसमें अचानक आग लग गई। वाहन में 2 पुरूष और दो महिलाएं सवार थे।

सभी सवारियों को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पहुंची थाना भीमताल की पुलिस टीम और फायर यूनिट ने कार के आगे के हिस्से में लगी आग को पानी डालकर काबू में कर लिया। वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है।