सल्ट में सड़क से उतरी यात्री बस 6 यात्री घायल

अल्मोड़ा :- सल्ट के डोटीयाल – सराइखेत मोटर मार्ग पर एक बस सड़क से नीचे पलट गई पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के अनुसार…

IMG 20190416 WA0030
IMG 20190416 WA0030


अल्मोड़ा :- सल्ट के डोटीयाल – सराइखेत मोटर मार्ग पर एक बस सड़क से नीचे पलट गई पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के अनुसार उक्त दुर्घटना में 6 यात्रियों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र देवायल लाया जा रहा है। आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एवं राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई है |