एक्यूप्रेशर के माध्यम से बताई प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की महत्ता,योग कार्यशाला में विशेषज्ञ दे रहे हैं जानकारी

अल्मोड़ा— एसएसजे परिसर में विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का चिकित्सकीय अनुप्रयोग विषयक कार्यशाला जारी है। कार्यशाला के तीसरे दिन एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डा.अमृत लाल गुरुवेन्द्र ने…

yog1 1
yog1 1

अल्मोड़ा— एसएसजे परिसर में विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का चिकित्सकीय अनुप्रयोग विषयक कार्यशाला जारी है। कार्यशाला के तीसरे दिन एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डा.अमृत लाल गुरुवेन्द्र ने एक्यूप्रेशर की बारीकियां समझायी। उन्होंने प्रतिभागियों को शरीर के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी देते हुए उपचार की विधि बताई और कई का उपचार किया। उन्होंने मांसपेशियों में जकड़न,अपथ भूख सिरदर्द, दिल के रोग,फालिज, जुकाम लकवा सहित विभिन्न ​बीमारियों के उपचार की जानकारी दी। योग विभाग के विभागाध्यक्ष डा.नवीन चन्द्र भट्ट ने बताया कि प्रतिभागियों को योग उपचार में दक्ष करना भी कार्यशाला का उद्देश्य है इस कार्यशाला में 300 से अधिक लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चौथे व पांचवे दिन प्राण चिकित्सा के बारे में बताया जाएगा। 18 अप्रेल को प्राण चिकित्सा से संबंधित लोगो का सायं 4 से 5 बजे तक उपचार भी किया जाएगा। कार्यशाला में डा. नवीन भट्ट,डा. प्रेम प्रकाश पांडे,डा. लल्लन कुमार सिंह, हेमलता अवस्थी,डा. ​ललित जोशी,चन्दन बिष्ट, मनोज गिरी, गौरव जोशी,प्रदीप जोशी, संदीप नयाल,मोहित कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

yog 2