Almora- जल्द अस्तित्व में आ जाएगा साइंस पार्क, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को शहर के स्यालीधार में बन रहे साइंस पार्क के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को…

Uttarakhand- Science subject is not compulsory to study in English

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को शहर के स्यालीधार में बन रहे साइंस पार्क के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन साइंस पार्क पहुंचकर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन में रैन वाटर हार्वेस्टिंग के तहत टैंक अनिवार्य रूप से बनाया जाए।

जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार से जो धनराशि स्वीकृत हुई है, इसके सभी कार्य समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि साइंस पार्क का संचालन करने हेतु सभी प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण की जाएं। उन्होंने यूपीसीएल एवं जल संस्थान के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि बिजली एवं पानी के संयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जाए।
इस दौरान परियोजना प्रबंधक ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।