कश्मीर में सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला, पांच जवान शहीद

जम्मू। कश्मीर के पुंछ इलाके में गुरुवार को सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार हमले के बाद सेना…

breaking

जम्मू। कश्मीर के पुंछ इलाके में गुरुवार को सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार हमले के बाद सेना के वाहन में आग लग गई और इस, आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। आतंकवादी संगठन पीएएफएफ ने सेना के वाहन पर हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही इस हमले में लश्कर का कनेक्शन भी सामने आ रहा है।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमले में सिपाही हरकिशन सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, हवलदार मंदीप सिंह व सिपाही सेवक सिंह व ओडिशा के लांस नायक देबाशीष बिस्वाल शहीद हुए हैं। वहीं सिपाही शक्तिवेल को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में आतंकियों और ओजीडब्ल्यू की ओर से स्टिकी बम या किसी प्रकार के अन्य केमिकल का प्रयोग होने की आशंका भी जताई जा रही है।

बता दें कि सेना की 49 राष्ट्रीय राइफल (आरआर) का एक सैन्य वाहन रसद लेकर भिंबर गली से गांव संगयोट स्थित सैन्य मुख्यालय की तरफ जा रहा था और दिन में 3 बजे के करीब इलाके में उस पर आतंकी हमला हुआ। तेज बारिश का फायदा उठाकर आतंकियों ने इस वाहन पर फायरिंग की जिसके बाद ग्रेनेड भी फेंके गए। इस घटनाक्रम के बाद सेना और पुलिस की टीमों की तरफ से पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान चलाया गया।