ब्रेकिंग- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सीबीआई करेगी पूछताछ

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में आए सत्यपाल मलिक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी…

satyapal malik

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में आए सत्यपाल मलिक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने बीमा घोटाले में समन भेजा है। उन्हें 27 और 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया है।

बताते चलें कि सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर मामला दर्ज किया था। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े एक बड़े नेता और अंबानी से जुड़ी फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की घूस की पेशकश की गई थी। कुछ दिनो पूर्व आए उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में सनसनी फैल गई थी और विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया था।