Almora: विकास‌ भवन में आयोजित हुई क्षमता विकास कार्यशाला

Almora: Capacity development workshop organized at Vikas Bhavan अल्मोड़ा, 18 अप्रैल 2023- विकास भवन सभागार Almora में दीन दयाल ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत क्षमता विकास कार्यशाला(Capacity…

IMG 20230418 WA0026

Almora: Capacity development workshop organized at Vikas Bhavan

अल्मोड़ा, 18 अप्रैल 2023- विकास भवन सभागार Almora में दीन दयाल ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत क्षमता विकास कार्यशाला(Capacity development workshop ) का आयोजन किया गया।


जिला परियोजना प्रबन्धक गोविन्द सिंह डसीला ने परियोजना विषय विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी
परियोजना के घटकों के विस्तृत रुप की जानकारी दी गयी ।

Almora
Almora: विकास‌ भवन में आयोजित हुई क्षमता विकास कार्यशाला


उन्होंने परियोजना का विवरण, परियोजना मूल्य श्रंखला एवं परियोजना की एस0ओ0पी0 विस्तृत रुप से बतायी गयी। साथ ही परियोजना की मुख्य समय सीमा की जानकारी देते हुए भारत सरकार/राज्य सरकार की महत्वपूर्ण अधिसूचना सम्बन्धी जानकारी और परियोजना की भौतिक प्रगति विषयक जानकारी दी गयी।


उन्होंने परियोजना में जिला परियोजना प्रबन्धकों की भूमिका एवं जिम्मेदारी सम्बन्धी जानकारी दी गयी।


अन्त में सभी से परियोजना सम्बन्धी जानकारी अपने परिवार एवं परिवेश में सभी से साझा करने का अनुरोध किया गया ताकि परियोजना का लाभ हर जरुरतमन्द तक पहुंच सके ।


कार्यशाला में परियोजना निदेशक Almora चन्द्रा फर्त्याल , डीआरडीए विभाग, मनरेगा सैल, एनआरएलएम, रीप, एवं कई समूहों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।