Almora- आप कार्यकर्ताओं ने निजी प्रकाशन की किताबों पर रोक की मांग उठाई

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में इन दिनों नए शैक्षिक सत्र का आगाज हो चला है और बढ़ती मंहगाई के बीच अभिभावकों को रोज झटके लग रहे हैं।…

news

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में इन दिनों नए शैक्षिक सत्र का आगाज हो चला है और बढ़ती मंहगाई के बीच अभिभावकों को रोज झटके लग रहे हैं। इसी पीड़ा को लेकर अल्मोड़ा में आम आदमी पार्टी के भुवन चंद्र जोशी ने निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों के साथ अन्य प्रकाशन की किताबें लगाये जाने पर नाराजगी जताई है।

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अन्य प्रकाशन की किताबें लगाये जाने से अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है। मांग उठाई कि संबंधित अधिकारियों को स्कूलों की जांच कर मामले पर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।