जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे पर चीन सीमा को जोड़ने वाला बैली ब्रिज टूटा, सेना का भी संपर्क कटा

जोशीमठ। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे पर आईटीबीपी कैंप बुरांस के पास बना 180 फुट लंबा बैली ब्रिज…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

जोशीमठ। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे पर आईटीबीपी कैंप बुरांस के पास बना 180 फुट लंबा बैली ब्रिज रविवार को अचानक टूट गया। जानकारी के अनुसार ब्रिज तब टूटा जब मलबे से भरा एक ट्रक वहां से गुजर रहा था। चालक ने बमुश्किल ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।

अब बैली ब्रिज टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित हो गई है। इसके साथ ही सीमा क्षेत्र में लगे कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है। सीमा सड़क संगठन के अनुसार सोमवार से बैली ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।