सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी ने दिया इस्तीफा

अल्मोड़ा। कुमाऊं क्षेत्र के नवस्थापित विश्वविद्यालय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार विश्वविद्यालय के प्रथम परीक्षा नियंत्रक…

News

अल्मोड़ा। कुमाऊं क्षेत्र के नवस्थापित विश्वविद्यालय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार विश्वविद्यालय के प्रथम परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफा का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। हालांकि खबर लिखे जाने तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।

बताते चलें कि वर्ष 2020 में विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने के बाद, पहले परीक्षा नियंत्रक के रूप में रसायन विज्ञान विभाग, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 सुशील कुमार जोशी की तैनाती हुई थी। अब अचानक परीक्षा नियंत्रक के त्यागपत्र देने से विश्वविद्यालय प्रबंधन में खलबली मच गई है।