अल्मोड़ा- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana) के तहत सालाना 436 रुपये जमा करने वाले मृतक युवक के परिवार को मिली 2 लाख रुपये की बीमा राशि

Under Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana, the family of the deceased youth, who deposited Rs 436 annually, got an insurance amount of Rs 2 lakh…

news

Under Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana, the family of the deceased youth, who deposited Rs 436 annually, got an insurance amount of Rs 2 lakh

अल्मोड़ा। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की भगतोला हवालबाग शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana) के कहत बीमा कराने वाले ग्राहक की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को योजनांतर्गत ग्राहक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ दिया ।


इसके तहत नॉमिनी रही मृतक की पत्नी को दो लाख रुपये का क्लेम दिया गया।


बताते चलें कि कुछ समय पहले हवालबाग ब्लॉक के दाड़िमखोला निवासी प्रदीप आर्या की मृत्यु हो गई थी उन्होंने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक भगतोला शाखा में अपना 436 रुपया सालाना की प्रीमियम के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana)बीमा कराया था।
इस योजना के तहत पत्नी चन्द्रा देवी को बीमा की राशि दो लाख रुपए का क्लेम दिया।


उत्तराखंड ग्रामीण बैंक भगतोला के शाखा प्रबंधक कमलेश साह ने बताया कि उन्होंने अपने बचत खाते में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवाया था। बैंक ने तत्काल दावा संबंधित बीमा कम्पनी को प्रेषित किया। बीमा राशि मिलने पर लाभार्थी चन्द्रा देवी बैंक का धन्यवाद किया।