Bageshwar- जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेंटरों की सुविधाएं जांची

बागेश्वर। 10 अप्रैल, 2023- स्वास्थ सुविधाओं को और सुदृढ करने के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देश-विदेश…

IMG 20230410 192438

बागेश्वर। 10 अप्रैल, 2023- स्वास्थ सुविधाओं को और सुदृढ करने के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देश-विदेश प्रदेश में कोविड के बढते मामलों को देखते हुए जनपद में स्वास्थ सुविधाओं को मजबूत करते हुए कोविड केयर सेंटर एवं अन्य पर्याप्त व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने चिकित्सालय के वार्डो सहित कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, आईसीयू बैड आदि का निरीक्षण किया व विस्तृत जानकारियां ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि बागेश्वर चिकित्सालय में स्वास्थ सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा साथ ही खोली में प्रस्तावित जिला चिकित्सालय के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सीएमएस को निर्देश दिए कि वे कोविड केयर सेंटर की मरम्मत करने हेतु मैकेनिकल एवं सिविल कार्यो का अलग-अलग आगणन प्रस्तुत करें, ताकि शीघ्र कार्य कराये जा सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के लिए जो भी उपकरण की आवष्ऊयकता है उसकी डिमांड की जाए, ताकि उपकरणों को जैम पोर्टल से क्रय किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बढते कोविड मामलों के दृश्टिगत हम सतर्क है, हमारी क्या तैयारियां होनी चाहिए, उपकरण क्या-क्या है , क्रियाशीलता की स्थिति क्या है, स्टॉफ की स्थिति क्या है तथा दवाओं की उपलब्धता आदि की मॉनीटरिंग करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को मौके पर दिए।

जिलाधिकारी ने आमजनमानस से अपील की कि वे कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करें तथा अधिक भीड-भाड वाली जगहां पर जाने से परहेज करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, सीएमएस डॉ0 वीके टम्टा, कोविड प्रभारी डॉ0 आकाश, डॉ0 राहुल मिश्रा आदि मौजूद थे।