नियमितीकरण की मांग को लेकर जीएमवीएन- केएमवीएन कर्मचारियों का आंदोलन जारी, कल से ठप करेंगे पर्यटन इकाइयां

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी पदों पर विनियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे संयुक्त कर्मचारी महासंघ जीएमवीएन- केएमवीएन उत्तराखंड का आंदोलन शनिवार को भी…

Almora- Teacher angry for ignoring demands

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी पदों पर विनियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे संयुक्त कर्मचारी महासंघ जीएमवीएन- केएमवीएन उत्तराखंड का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। बताया गया कि महासंघ ने पयर्टन मंत्री से मुलाकात कर मांग पूरी नहीं होने पर 10 अप्रैल से सभी पयर्टन इकाइयों में काम काज ठप करने की चेतावनी दोहराई है।

महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि दोनों निगमों में अनेक कर्मचारी 25 साल तक की सेवा पूरी कर चुके हैं परन्तु अभी तक विभागों में नियमित नहीं हुए हैं। 2016 के बाद से नियमितीकरण की प्रक्रिया ठप है। वहीं महासचिव ओमप्रकाश भट्ट ने कहा कि अधिकारी कई वर्षों से कर्मचारियों को आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हो पाई है। अध्यक्ष गुरुरानी ने बताया कि मंत्री ने पयर्टन सचिव को आंदोलन का समाधान निकालने को कहा है, साथ ही कर्मचारी सीएम से भी मुलाकात का समय मांग रहे हैं।