कार के ड्राइवर की आंख झपकी और झटके में चली गई 6 जिंदगियां

कार के ड्राइवर की लापरवाही से 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चला रहे ड्राइवर को झपकी लगने से…

the-driver-of-the-car-lost-6-lives-in-the-blink-of-an-eye-and-shock

कार के ड्राइवर की लापरवाही से 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चला रहे ड्राइवर को झपकी लगने से कार एक ट्रक से टकरा गई और 6 लोगों की मौत हो गई।


कल यानि शुक्रवार 7 अप्रैल की शाम को बिंदुखत्ता वीआईपी गेट दुर्गापाल कालोनी के रहने वाले सेंचुरी मिल के 27 वर्षीय कर्मचारी सोनू शाह अपनी पत्नी पूजा देवी, पुत्री रुचिका (5 वर्ष), पुत्र दिव्यांशु (35 वर्ष), भाई रवि (21 वर्ष), बहन खुशी (12 वर्ष) के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर अपने गांव गालिबपुर देवरिया बिशंभरपुर के लिए निकले ​थे।

शनिवार 2:30 बजे कार गांव के पास ही श्रीदत्तगंज पहुंची थी कि कार के ड्राइवर को झपकी आ गई, नतीजतन कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे सभी 6 लोग काल के गाल में समा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सभी लोग कार में बुरी तरह सें फंस गए।


श्रीदत्तगंज के प्रभारी निरीक्षक विपुल कुमार पांडेय सुबह गश्त पर जा रहे थे तो उन्हे हादसे का पता चला। इसके बाद पुलिस टीम ने कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी 6 लोगों की मौत हो चुकी थी।


शनिवार की सुबह पौ फटते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। जिस जगह पर दुर्घटना हुई है उसके पास ही बगास (गन्ने की खोई) पड़े होने से लग रहा है कि कार किसी ट्रक से टकराई है और ट्रक किसी चीनी मिल से बगास लेकर निकला होगा। घटना स्थल के पास ही बजाज चीनी मिल इटईमैदा को जाने वाला मोड़ होने से लग रहा है कि इस मिल से ट्रक पर बगास लोड किया होगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।