न्यू इंसपिरेशन पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ नया शिक्षण सत्र, स्कूल चलो अभियान के साथ निकाली गई रैली

न्यू इंसप्रेशन पब्लिक स्कूल, शैल, एन.टी.डी.में नया सत्र कल से शुरू हो गया है। इस मौके पर कल यानि 3 अप्रैल को नए बच्चों का…

New academic session begins at New Inspiration Public School

न्यू इंसप्रेशन पब्लिक स्कूल, शैल, एन.टी.डी.में नया सत्र कल से शुरू हो गया है। इस मौके पर कल यानि 3 अप्रैल को नए बच्चों का तिलक लगाकर विद्यालय में प्रथम दिवस आगमन पर स्वागत और अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक तारु तिवारी ने कहा कि अप्रैल माह के प्रथम पखवाड़े में नव प्रवेशित छात्र – छात्राओं का प्रवेश उत्सव के अंतर्गत सत्र 2023- 2024 में प्ले ग्रु ,नर्सरी से लेकर लेकर कक्षा 8 तक प्रवेश जारी रहेंगे।

New academic session begins at New Inspiration Public School

स्वागत अभिनंदन के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन भी किया। रैली विद्यालय से होते हुए शैल बैंड,एन.टी.डी,महिला थाना, फायर स्टेशन होते हुए वापस विद्यालय में आकर संपन्न हुई ।

रैली के दौरान बच्चों ने पढ़ेंगे पढ़ाएंगे,उन्नत देश बनाएंगे,कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार, सब पढ़े, सब बढ़े, हम सब का यही नारा, पढ़े लिखे समाज हमारा, शिक्षित बने सशक्त बने, स्कूल चले अभियान आदि उत्साहजनक नारे लगाकर अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद्र तिवारी , प्रधानाध्यापिका ममता पांडे, कार्यालय प्रभारी काव्या देवड़ी सहित समस्त स्टाफ ज्योति जोशी , किरन आर्या, गुंजन जोशी , ममता आर्या , विधि मल्होत्रा,रश्मि मेहरा, चंपा सिराड़ी, रेखा मिरारवार,कमल जोशी,वैशाली खुब्ले, दीपा बिष्ट,विमला देवी आदि मौजूद रहे।