अल्मोड़ा के एनबीयू इंटरनेशनल स्कूल में सुंदरकांड के पाठ के साथ शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र

अल्मोड़ा के एनबीयू इंटरनेशनल स्कूल में सुंदरकांड के पाठ के साथ नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। विगत दिवस यानि 1 अप्रैल को सुबह…

New academic session begins with sunderkand recitation at NBU International School in Almora

अल्मोड़ा के एनबीयू इंटरनेशनल स्कूल में सुंदरकांड के पाठ के साथ नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। विगत दिवस यानि 1 अप्रैल को सुबह सबसे पहले दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके बाद स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं, अभिवावकों ने सुंदरकांड का पाठ किया। सुदंरकांड के पाठ के बाद विधिवत नए शिक्षण सत्र की शुरूवात की गई।

new academic session begins with sunderkand recitation at nbu international school almora 1


इस मौके पर एनबीयू इंटरनेशल स्कूल की प्रधानाचार्या शोभा कांडपाल, आनंद सिंह गौनी, शैलू पाण्डे, रेखा काण्डपाल, पूजा नयाल, रीता जोशी, प्रीति मेहरा, मीनाक्षी अधिकारी मनीषा आर्या, रूपा, अंकिता, पुष्पा लखचैरा, बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। सुंदरकांड के समापन के पश्चात सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और इसके साथ ही विधिवत रूप से नए शिक्षण सत्र में कक्षाआंें का संचालन शुरू हो गया।