बागेश्वर में शराब ठेके के विरोध में उतरे युवा

बागेश्वर। बागेश्वर जिले में स्थित केदारेश्वर मैदान के मार्ग में शराब की दुकान खोले जाने पर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसका…

IMG 20230127 220033

बागेश्वर। बागेश्वर जिले में स्थित केदारेश्वर मैदान के मार्ग में शराब की दुकान खोले जाने पर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसका विरोध करते हुए नाराज लोगों ने दुकान के सामने प्रदर्शन किया और जल्द दुकान हटाने की मांग की। इस आशय का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को भी सौंपा गया और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।

शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केदारेश्वर मैदान क्षेत्र का एकमात्र मैदान है, यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा उत्तरायणी मेले भी होता है। युवा यहां खेलने से लेकर योगा करने के लिए आते हैं। कहा कि यदि यहां शराब की दुकान खुलेगी तो क्षेत्र का माहौल खराब होगा।